Bihar Board 10th Result 2020: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट कल हो सकता है जारी

4
3655

Bihar Board 10th Result 2020 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) कक्षा 10वीं के नतीजे कल यानी सोमवार को जारी किए जा सकते हैं। इससे पहले बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 22 मई 2020, दिन शुक्रवार शाम 6 बजे तक जारी किए जाने की संभावना जताई गई थी।  बिहार बोर्ड कक्षा 10 के परीक्षा परिणाम जारी घोषित किए जाएंगे इस बारे में इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के चेयरमैन आनंद किशोर ने शुक्रवार को कहा कि पोस्ट इवैल्यूएशन प्रक्रिया का थोड़ा काम लंबित है। इसलिए अभी इसमें कुछ और वक्त लगेगा। उन्होंने कहा था कि मैट्रिक रिजल्ट अगले 4-5 दिन के अंदर जारी कर दिए जाएंगे। यानी अब सोमवार को रिजल्ट जारी किए जाने की उम्मीद है। छात्रों को सलाह है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए वे हमारे (BSEB Result 2020 App) साथ लगातार बने रहें। 10वीं रिजल्ट की अपडेट्स यहां आपको सबसे पहले दी जाएगी।

 

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना रिजल्ट BSEB Result App के ‘बोर्ड रिजल्ट‘ पर देख सकेंगे। रिजल्ट जारी होते ही आपको यहां रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दिया जाएगा। यहां बिहार बोर्ड के छात्र आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

अभी भी सबसे रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बना सकता है बिहार बोर्ड-
इस बार भी बिहार बोर्ड अन्य राज्यों के बोर्ड से पहले रिजल्ट जारी कर सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बना सकता है। कोरोना संकट के कारण जहां कई राज्य बोर्ड, सीबीएसई की परीक्षाएं शेष हैं वहीं बिहार बोर्ड अब रिजल्ट जारी करने की अंतिम तैयारी में है। इस प्रकार से इस भी बिहार बोर्ड बाकी बोर्डों से पहले रिजल्ट जारी करने जा रहा है। 24 मार्च को बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा के नतीजे भी घोषित हो चुके हैं। पिछले साल की बात करें तो 2019 में मैट्रिक की परीक्षाएं 18 फरवरी को समाप्त हुई थी। वहीं आठ मार्च से मैट्रिक मूल्यांकन शुरू हुआ था। परीक्षा समाप्त होने के 36 दिन बाद और मूल्यांकन शुरू होने के मात्र 29 दिनों के बाद रिजल्ट जारी किया गया था।

About Post Author

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here